Please be follower

SWAGATM ,SWAGTM AAPKA SHUBH SWAGTM



Pages

Sunday, February 13, 2011

vigat dinon ..

मनमोहन जी या श्री कृष्णा
दोनों ही अनुपम हैं या कहे कि दोनों अतिभ्रम हैं.
एक कथित इमानदार और दूजे हैं प्रिय उनके.
एक को है कुछ नही पता  निज मंत्रीगन के कदाचार
दूजे को यू ० यन० में भासन लगता दूजे का सदाचार.
वाह वाह भारत सरकार !

Thursday, February 10, 2011

aaj praaye lgte hain..

अपने अपने बीते वे कल आज   पराये  से  लगते हैं.,
कभी हकीकत के  किस्से ,बनकर सपने मे दिखते हैं .
उस पल को अब कहाँ भुलाये
जो खुद आज भुला बैठा है
वह निर्मोही याद आ रहा
सोकर जिसे जगा  बैठा है .
फल  उस पहले  तरुवर  के बहुत हमारे से लगते हैं,
कभी हकीकत के  किस्से, बनकर सपने मे  दिखते हैं
आओ थोडा सोते सोते
अब फिर से हम जग जाएँ
गत फिर से आगत होते
आओ उनको पास बुलाएँ
जो  कुछ भी  कह न पाए आज सुनाने वह लगते हैं
कभी हकीकत के किस्से, बनकर सपने मे  दिखते हैं .




Tuesday, February 8, 2011

uttar pradesh ki ..................... ji badhai aise nisthurta ke liye.

कल टीवी पर देख रहे थे.
मुख्यमंत्री  यानि .
सच्ची जन सेविका
प्रदेश कि पोषिका
का निष्ठुर मन तौल रहे थे...
वह अपने बाप के मरने वालों को
सजा दिलाने के लिए चिल्ला रही थी
उनको जोर जोर से अपनी बात सुना रही थी.
उनकी सिक्यूरिटी उसे बार बार धकिया रही थी
मुख्यमंत्री जी अंदर से मुस्कुरा रही थी ..
वह क्या जाने किसी कि बेदना.
उनकी सुख चुकी है संवेदना.

Thursday, February 3, 2011

aao kuch apni bhi kah doon

आओ कुछ अपनी भी कह दूँ ----
आज मैने  सोचा
उनको भ्रष्ट कैसे कहूं ----
मै भी तो देर से कार्यालय आता हूँ..
जब भी कोई बिल पास होता है तो
तयशुदा कमीसन मै भी तो लेता हूँ
अभी कल उसके म्रतक आश्रित दावे का
 निपटान होना था
उसे बुलाया गया था
उसके आर्थिक विपदावों से छुडाया गया था .
जब उसने कुछ शुकराना देना चाहा
तो मेरी  आत्मा ने मुझे धिक्कारा
प्यार से पुचकारा.------
कुछ ले लेने के लिए दुलराया
किन्तु
जब हम उन्नेहे भ्रष्ट कहते हैं
तो हम अपने भी दिल में झाकते हैं
इसीलिए हम सदैव भ्रष्ट आचरण से दूर भागते हैं.
आइये आप भी ऐसा ही कुछ कीजिये
भ्रस्ताचार को  नेस्तनाबूद   कीजिये