Please be follower

SWAGATM ,SWAGTM AAPKA SHUBH SWAGTM



Pages

Friday, January 28, 2011

kb tk vilaap karenge

रास्ट्र मे ब्याप्त भ्रस्टाचार को हम केवल अपने ड्राइंग रूम मे कोसकर दूर नहीं कर सकते . इसके लिए हमे आगे आना होगा . हम अपने गैस सिलेंडर  ब्लेक में लेकर भ्रस्ताचार  को कोसेंगे ? बिजली के मीटर को बंद करके या कम करवाकर, ट्राफिक नियमों को तोडकर , सरकारी दफ्तर के वाहन से पारिवारिक य निजी प्रयोग को करके,रेल यात्रा बिना     टिकट करके , गाँव में बुधिया कि मजदूरी मारकर ,घरेलू नौकर कि तनखाह काटकर हम भ्रस्टाचार को कोसने का हक नहीं रखते हैं.
कम से कम हम इतना संकल्प लें सकते हैं कि हम आज से ऊपर लिखे कोई  कुक्र्त्य नहीं करेगे.   
jaihind

2 comments:

Shalini kaushik said...

prernadayak prastuti .in sabme se yadi ek baat ka bhi anusaran kiya jaye to shayad desh ki takdeer badal sakti hai .

Smart Indian said...

सत्य वचन! अपने जीवन में शुचिता लाये बिना हम भ्रष्टाचार के विरुद्ध कैसे आ सकेंगे?